Monday, 5 December 2011

एक शवयात्रा में अर्थी के आगे एक कुत्ता चल रहा था और उसके पीछे सैकड़ों व्यक्तियों की लम्बी लाइन चल रही थी...

एक शवयात्रा में अर्थी के आगे एक कुत्ता चल रहा था और उसके पीछे सैकड़ों व्यक्तियों की लम्बी लाइन चल रही थी...
एक राहगीर ने हैरान होकर पूछा, "भाईसाहब, अर्थी के आगे चलता हुआ कुत्ता बहुत अजीब लग रहा है, यह किसकी अर्थी है...?"
व्यक्ति ने जवाब दिया, "यह मेरी पत्नी की अर्थी है, और उसकी मौत इस कुत्ते के काटने से हुई है..."
राहगीर ने तुरन्त कहा, "क्या आप एक दिन के लिए अपना कुत्ता मुझे उधार देंगे...?"
व्यक्ति बोला, "तुम्हें क्या लगता है, अर्थी के पीछे चल रहे ये सैकड़ों लोग मेरी पत्नी के रिश्तेदार हैं... ये सब भी कुत्ता लेने ही आए हैं... जाओ, तुम भी लाइन में लग जाओ..."

No comments:

Post a Comment